ओएफसी बिछाने के नाम पर खोदी सड़क

चमोली, आजखबर। थराली के ग्वालदम-नंदकेशरी-देवाल सड़क मार्ग पर एक कंपनी द्वारा ओएफसी लाइन की केबिल बिछाने के लिए सड़क की नियमों के विरुद्व खुदाई का मामला प्रकाश मे आया है। मामले मे थराली के एसडीएम ने मामले की जांच की बात कही हैं। ग्वालदम-नंदकेशरी-देवाल मोटर सड़क पर लंबे समय से एक कंपनी द्वारा ओएफसी लाइन बिछाने के तहत सड़क पर खुदाई का काम चल रहा हैं। जन शिकायत के बाद लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार ने 22 जनवरी को कंपनी के देहरादून कार्यालय को नोटिस भेज कर नियम और अनुबंध के विरुद्व खुदाई को रोकने को कहां किंतु कंपनी की निर्माण ऐजेंसी द्वारा नोटिस पर ध्यान न देने के चलते एक बार पुनरू लोनिवि थराली के सहायक अभियंता हीरा बल्लब भट्ट ने पुनः कंपनी के देहरादून कार्यालय को एक अन्य नोटिस भेज कर अनुमति के विरुद्ध प्रिंटेट रोड को पहुंचाई गयी क्षति का भुगतान करने के साथ ही खुदाई पर लगायी गयी जेसीबी मशीनों को तत्काल सड़क से हटाये जाने के निदेश दिये गये हैं। एई ने बताया की इस संबंध में उन्होने थराली के एसडीएम को भी आवश्यक कार्यवाही के लिए लिखा है। मामले पर पूछे जाने पर थराली के उप जिलाधिकारी केशर सिंह नेगी ने बताया की उनकी संज्ञान में भी मामला आया हैं। सड़क पर ओएफसी लाइन बिछाने में जेसीबी मशीनो का प्रयोग करना अनुमती के विरूद्व हैं। वे मामले की जांच करेंगे अगर मशीनें खुदाई करते मिलेगी तो उन्हें सीज करने के साथ ही अन्य कार्रवाई की जायेगी।